Mahadev Orthopaedic Hospital & AVN clinic

अतिआधुनिक वैस्कुलर बाईपास सर्जरी के द्वारा एविएन हिप से आयुष्य भर छुटकारा पाईए

यह एक 200 साल पुरानी यूरोपियन ऑर्थोपेडिक वैज्ञानिकों के द्वारा तथा यूरोपीय व भारतीय ऑर्थोपेडिक जर्नलो(जैसे कीpubmed, AAOS -American association of orthopaedic surgeons, JB & JS – The Journal of Bone & Joint surgery) के द्वारा प्रमाणित वैज्ञानिक पद्धति है जिसको जोड़बदलीके औद्योगिक लक्ष्याको ने भुला दिया है

एवीएन हिप क्या है?

एवीएन हिप कूल्हे के जोड़ में रहे गोले की बीमारी है जिसमें गोले को रक्त का प्रवाह देने वाली रक्त वाहिनी बंद हो जाने से गोला धीरे-धीरे सड़ने लगता है और आखिर में बिल्कुल सड़ जाता है|

यह बीमारी में सामान्य ऑर्थोपेडिक डॉक्टर क्या सलाह देते हैं?

सामान्यतः ऑर्थोपेडिक सर्जन यह बीमारी में हिप रिप्लेसमेंट की सलाह देते हैं जिसमें प्राकृतिक गोले को रबड़ और मेटल से बने हुए कृत्रिम गोले से बदल दिया जाता है| सामान्यतः बदला हुआ यह गोला 15 साल चलता है और 15 साल बाद मरीज को वापस ऑपरेशन कराना पड़ता है तथा डाले हुए यह कृत्रिम गोले की मूवमेंट प्राकृतिक की तुलना में बहुत ही कम रहती है काफी पैसा खर्च ने के बाद भी आदमी इसमें नीचे नहीं बैठ सकता, खेती पशुपालन नहीं कर सकता योग ध्यान नमाज नहीं कर सकता. जो लोग ऐसा करते हैं उनका गोला मात्र 10 साल ही चलता है|

यह बीमारी में हमारी अस्पताल क्या स्पेशल करती है?

यह बीमारी में हमारी ऑर्थोपेडिक व कैंसर केयर अस्पताल व्यक्ति के प्राकृतिक गोले में ही खून का नया प्रवाह चालू कर देती हैं इसके लिए हम वास्कुलर बोन ग्राफ्ट नामक अति आधुनिक ऑपरेशन करते हैं जो भारत देश में मात्र कुछ सेंटरों में ही होता हैं. यह ऑपरेशन के कुछ ही महीनों में गोले में खून का प्रवाह चालू होने से गोला सड़ना बंद कर देता है और उसका सड़ा हुआ पार्ट भी वापस बन जाता है. वैस्कुलर बोन ग्राफ्ट से बचाया हुआ यह प्राकृतिक गोला आयुष्यभर चलता है, और प्राकृतिक गोला होने के कारण व्यक्ति की मूवमेंट बिल्कुल ही नॉर्मल रहती है जिसमें की खेती पशुपालन योग ध्यान नमाज वह सभी प्रकार के कार्य सामान्य व्यक्ति की तरह किए जा सकते हैं|

हमारे यहां ऑपरेशन कराने के 6 महीने बाद व्यक्ति कहीं भी अपना MRI कराए जिसमें अगर एवीएन के लक्षण दिखाई दे तो आपका पूरा सर्जिकल चार्ज वापस कर दिया जाएगा।
यह स्कीम सरकारी योजना वालों के लिए नहीं है|

एवीएन हिप के मरीज को याद रखने जैसी चीजें :

१) स्टेम सेल नाम की फर्जी थेरेपी में अपना समय और पैसा बर्बाद ना करें| यह थेरेपी यूएसएफडीए यानी कि अमेरिकन फूड एंड ड्रग एसोसिएशन द्वारा बैन कर दी गई है। जो कि भारत देश में झूठे पेशेंट झूठे विज्ञापन लेभागु डॉक्टर आदि का सहारा लेकर अट्रैक्टिव वेबसाइटों के जरिए इवीडन्स बेज्ड मेडिसिन को न समझने वाले मिडिल क्लास व अप्रमाणसर ज्ञान रखने वाले लोगों को ठगते हैं|
https://youtu.be/onnlZeQlai0
https://youtu.be/1pLQKAb_xis
https://youtu.be/ovPZkQYee8Y
https://youtu.be/rAX_4Oyn2Rk
https://www.youtube.com/watch?v=IvBUds_toTE

२)हमारी यह रक्त वाहिनी को वापस शुरू करने वाली वासकॉलर बोन ग्राफ्ट या तो बाईपास सर्जरी का अति उत्तम परिणाम पहले व दूसरे स्टेज में ही मिलता है। ताकि किसी भी प्रकार की जूठी थेरापी में अपना समय व पैसा बर्बाद ना करें वह अपने प्राकृतिक गोले को समय रहते ही वापस सजीवन करें।
हालांकि यह रोग के तीसरे स्टेज के मरीजों को निराश होने की जरूरत नहीं। ऐसे केसों में हम एक से ज्यादा रक्त वाहिनी ओके बाय पास का जर्मन ऑपरेशन करते हैं जिसमें परिणाम रिप्लेसमेंट से काफी अच्छा रहता है और प्राकृतिक गोला थोड़े बहुत दर्द के साथ आयुष्यभर के लिए ठीक किया जा सकता है पर स्टेज 1 और 2 में किए हुए बाइपास के तुलना में स्टेज 3 में किए गए ऑपरेशन में परिणाम थोड़ा कम रहता है।
तो फिर राह किस चीज की देख रहे हैं? अभी संपर्क करे

३) यह ऑपरेशन अति आधुनिक होने के कारण बहुत ही कम ऑर्थोपेडिक सर्जन इसके बारे में जानते हैं| कई बार बेईमान डॉक्टरों के द्वारा यह सर्जरी ज्यादा अच्छी है यह पता होने के बावजूद मरीज को खुद को जो जानता है वह रिप्लेसमेंट की सलाह दी जाती है और झूठा नेगेटिव ओपिनियन दिया जाता है ऐसी बिजनेस टैक्टिक व नेगेटिव ओपिनियन से बचें।
हमारी यह बायपास के अलावा इससे कम परिणाम देने वाले व थोड़े समय के लिए इस बीमारी को थाम के रखने वाले कोर डीकंप्रेशन , अवास्कुलर बोन ग्राफ्ट तथा सुजिओका ओस्टियोटोमी जैसे छोटे ऑपरेशन मैं भी हमारे डॉक्टर साहब निपुण है। गुजरात स्टेट के मरीजों के लिए यह सभी प्रकार के ऑपरेशन ओं में लागू पडने वाले केसों में आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था है जिसमें यह सारे ऑपरेशन निशुल्क किए जाते हैं।
हमारे ध्यान में कभी आया है कि हमारी अत्याधुनिक सर्जरी का दावा करके कई बेईमान डॉक्टर द्वारा बिना बाईपास का या बिना रक्त वाहिनी का हड्डी हिप बोन में कम बजट का वायदा करके भर दिया जाता है अतः कभी भी कम बजट का ऑपरेशन आपको बताया जाए तो उसमें बोन ग्राफ्ट वासकुलर प्रकार का हो यह निर्धारित करें। और हमारे ऑपरेशन में जो रक्तवाहिनी का बाईपास दिया जाता है वह उनके ऑपरेशन में हो यह भी निर्धारित करें। बिना बाईपास की भरी हुई हड्डी ज्यादा समय आराम नहीं देती और कुछ ही दिनों में व्यक्ति का दर्द वापस चालू हो जाता है।
खूब भारी डैमेज वाले एवीएन हिप में कि जिसमें हमारा बाईपास ऑपरेशन काम करें ऐसा ना हो ऐसे केसों में हम हिप रिप्लेसमेंट भी करते हैं और दिल्ली मुंबई जैसा परिणाम देते हैं जिसमें 90 परसेंट से ज्यादा मरीजों को दूसरे ही दिन चलना चालू करा देते हैं। हिप रिप्लेसमेंट में भी हमारे यहां आयुष्मान योजना की सुविधा उपलब्ध है|

योजनाएं तथा सुविधाएं :

गुजरात के मरीजों के लिए आयुष्मान योजना|
गुजरात के मरीजों के लिए मा योजना तथा एक्सीडेंट योजना|
कैशलेस की सुविधा (सभी प्रमाणित बीमा धारकों के लिए)|
नयनरम्य मेडिपोलिस केंपस|
तकरीबन डेढ़ करोड़ की लागत का अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर अत्याधुनिक शस्त्र सरंजाम|
आधुनिक सुविधाओं से सज्ज आईसीयू|
आधुनिक व अभ्यासु स्टाफ|

देशभर में असामान्य ऐसी हमारी और ऑर्थोपेडिक सेवाएं
शरीर के किसी भी हड्डी का एवीएन

बारंबार ऑपरेशन करने के बावजूद न जुड़ती हुई हड्डियां (nonunion)(मनी बैक गारंटी के साथ)
https://mahadevorthohospital.com/non-union-2/

गोले का फ्रैक्चर या ऑपरेशन के बाद भी न जुड़ता हुआ गोला ( fracture neck femur )
https://mahadevorthohospital.com/hip-saving-surgery/

बिल्कुल कटे हुए हाथ उंगली व पैर को वापस जोड़ सकते हैं(replantation)
https://mahadevorthohospital.com/replant/

अगर किसी बच्चे को जन्म जात उंगलियां कम हो या उंगली या अंगूठा बहुत समय पहले कट गया हो तो उनको पैर की दूसरी उंगली का ग्राफ्ट लेकर उसमें से हाथ की उंगली या अंगूठा बना सकते हैं(2nd toe to thumb or finger transfer )
https://mahadevorthohospital.com/toe-to-hand-transplantation/

फैक्चर के साथ कटी हुई रक्त वाहिनी (vascular injury) या चेता तंतु(nerve injury) को रिपेयर कर सकते हैं|
https://mahadevorthohospital.com/vascular-and-nerve-injury/

बगल या गले के भाग से चेतातंतु फट जाने के कारण पडे हुए हाथ के लकवे का उपचार(ब्रेकियल प्लेक्सस इंजरी-brachial plexus injury)
https://mahadevorthohospital.com/brachial-plexus-injury/

घिसे हुए घुटनों में जापानी सर्जरी के द्वारा प्राकृतिक जोड़ बचाव|
https://mahadevorthohospital.com/knee-preservation-4/

जिसमें प्राकृतिक जोड़ बचाना संभव ना हो उस केस में सभी प्रकार के रिप्लेसमेंट|
https://mahadevorthohospital.com/replacement-3/

डायबिटीज के या सर्पदंश के या किसी बिगड़े हुए ऑपरेशन के केस में खराब से अधिक खराब प्रकार के घांव|
https://mahadevorthohospital.com/crush-injury/
https://mahadevorthohospital.com/diabetic-foot-4/

थोड़े ही समय में हैंड ट्रांसप्लांट गुजरात सरकार की परमिशन पर आधारित
ऑपरेशन के बाद या अलग से हड्डी में लगी रस्सी का संपूर्ण निकंदन|

https://mahadevorthohospital.com/osteomyelitis/